मेरठ, जून 29 -- डीएम डॉ.वीके सिंह ने नगर निगम को कार्यों में सुधार लाने को कहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के केवल कार्यालय में बैठकर कार्य करने पर चेतावनी दी गई। शनिवार को विकास भवन में डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर समीक्षा की गई। डीएम ने नगर निगम को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। नगरपालिका, नगर पंचायतों को भी सुबह 5 बजे से कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने एवं पॉलीथीन पर नियंत्रण को कहा। बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों को 30 जून तक समस्त विद्यालयों में जाली लगवाने, सघन सफाई अभियान चलाये जाने, शौचालयों को सुचारू कराने के निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ से संचारी रोग अभियान के लिए मच्छर रोधी रसायन-एंटीलार्व...