संभल, जून 10 -- क्षेत्र के गांव भोजराजपुर में एक ऐतिहासिक दृश्य सामने आया, सोमवार को जब जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने खुद फावड़ा उठाकर वर्षों से विलुप्तप्राय हो चुकी महावा नदी की खुदाई कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इससे पूर्व तत्कालीन डीएम मनीष बंसल ने स्त्रोत नदी को पुनर्जीवित किया था। जिसका प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में जिक्र किया था। गुन्नौर तहसील के कई गांवों भोजराजपुर, सैंजना, अहरान, लोहामई आदि में महावा नदी के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से जारी है। जिलाधिकारी की पहल पर पहले सीमांकन हुआ और अब नदी की खुदाई मनरेगा योजना के अंतर्गत शुरू कराई गई है। जब डीएम पैंसिया कार्यस्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से खुदाई करते हुए मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। यह द...