मधुबनी, अगस्त 30 -- मधुबनी,। डीएम आनंद शर्मा ने प्लास्टिक के क्रय विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश है। नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक के रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने अफसरों को यह निर्देश दिया। धौंस नदी के जल की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने कहा कि मधवापुर सहित कई क्षेत्रों के जल की गुणवत्ता काफी खराब है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय अपने निकाय क्षेत्र में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के विक्रय एवं क्रय पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सप्ताह में किसी एक दिन गहन छापामारी अभियान चलाकर बेचने वाले थोक विक्रेताओं पर उचित आर्थिक दंड लगाएं। डीएम ने नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर परिषद झंझारपुर, नगर...