बागपत, मई 10 -- जिलाधिकारी ने गुरुवार को खैला के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण की गुणवत्ता, मिड-डे मील की व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विद्यालय परिसर में रंगाई-पुताई कराने के निर्देश भी दिए। खैला में 11.84 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...