बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- जिलाधिकारी श्रुति ने सोमवार को गुलावठीब्लॉक के गांव भटोना में बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने समिति पर उपलब्ध फर्टिलाइजर के किसानों को दिए जाने का पंजिकाओं से सत्यापन किया। डीएम ने गुलावठी में समिति पर स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उपलब्ध खाद के वितरण की स्थिति के सत्यापन के लिए एआर कॉपरेटिव को निर्देश दिए। वितरण पंजिका का अवलोकन करते हुए समिति से खाद लेकर गए किसानों से फोन के माध्यम से खरीदे गये उर्वरक की मात्रा एवं मूल्य की जानकारी ली। बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स भटोना पर भी पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। मौके पर उर्वरक लेने आए किसानों से भी समिति के द्वारा सही प्रकार से उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी ली। सम...