हापुड़, जुलाई 21 -- हापुड़ संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने प्राचीन सबली मंदिर और कांवड़ मार्ग का पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर कराने के भी निर्देश दिए। रविवार की शाम को डीएम अभिषेक पांडेय गांव सबली स्थित प्राचीन सबली मंदिर में पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों ने बैरिकेटिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी, मंदिर का प्रवेश और निकास द्वार आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर समिति के सेवक सन्नी त्यागी ने मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं और कांविड़यों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंन...