मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा घाट पर डीएम, एडीएम प्रशासन, एसडीएम जानसठ, तहसीलदार आदि ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व कॉलेज की छात्राओं संग स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध है। गंगा सफाई का कार्य लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक रविवार को प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों व जन सहयोग से शुकतीर्थ में गंगा सफाई करेंगे, जिससे गंगा को अधिक से अधिक साफ किया जा सके। युवाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। यह पहल केवल सफाई तक सीमित न रहकर आज की युवा पीढ़ी को समाज कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक ...