समस्तीपुर, जुलाई 5 -- समस्तीपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अतिरिक्त बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ की भूमिका निर्धारित की गयी है। डीएम ने कहा है कि हसनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 166, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पूरब के बीएलओ राम कुमार का कार्य प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रखंड हसनपुर के द्वारा बाधा उत्पन्न करने से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे नाराज होकर डीएम ने उक्त प्रधानाचार्य पर आरपी एक्ट 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। ...