भभुआ, अक्टूबर 7 -- कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की अपील की भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों को चुनावी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित, 205 भभुआ व 206 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 11 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। इसी दिन से नामांकन की प्र...