जमुई, जुलाई 4 -- जमुई, कार्यालय संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करें। कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों में कोई भ्रांति नहीं पैदा होनी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण सतत चलता रहता है। इस अभियान को उसी कड़ी में देखा जाना चाहिए जितनी अधिक लोगों को इस विषय पर जानकारी या जागरूकता होगी कार्य उतना ही सरल और आसान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बीएलओ सुपरवाइजर का भी गहन प्रशिक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को...