मुंगेर, अगस्त 8 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी भी उपस्थित रहीं। डीएम ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा आरटीपीएस काउंटर का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने आवेदनों की फाइलों का अवलोकन किया और निवास प्रमाणपत्र के एक आवेदक को कॉल कर सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली। फोन पर डीएम ने आवेदक से पूछा कि क्या किसी ने आपसे पैसे की मांग की थी। इस पर आवेदक ने इनकार किया, जिसके बाद डीएम ने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनता से पैसे की मांग नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कार्या...