कटिहार, दिसम्बर 14 -- हसनगंज, संवाद सूत्र नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार हसनगंज और डंडखोरा प्रखंड कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनों को सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिले इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है। मौके पर जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पंजी संधारण को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया। साथ ही अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए मोटेशन, दाखिल खारिज, रिकॉर्ड रू...