खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान संभावित बाढ़ को लेकर प्रख्ंाडस्तर पर तैयारी की बारी बारी से विभागवार जानकारी ली। वहीं उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि तैयारी में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ के दौरान गर्भवती महिलाओं, धातृ महिलाओं की सूची आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने एवं अपने अपने प्रखंड क्षेत्र के बांधों पर भी निगरानी करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...