प्रयागराज, मई 3 -- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में पेयजल संकट वाले इलाकों की रिपोर्ट मांगी है। अफसरों से पूछा है कि कितने टैंकरों की उपलब्धता है। अब तक कितने टैंकर भेजे गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी जरूरत हो तत्काल टैंकर भेजे जाएं। कहीं पर भी समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले के शंकरगढ़, कोरांव, मेजा और मांडा क्षेत्रों में पेयजल का संकट है। डीएम ने शुक्रवार को जसरा क्षेत्र का निरीक्षण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...