रामपुर, मार्च 1 -- जल संरक्षण के उद्देश्य से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने हिम्मतपुर गांव में तालाब का उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब जलकुंभी के साथ मिट्टी से भरा हुआ पाया गया। जिसे 15 दिवस के भीतर अभियान चलाकर साफ कराने के साथ ही आकारनुमा तालाब का बेहतर स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से किये गये कब्जों को मुक्त कराने के आदेश दिये। इस दौरान ग्राम में एक पेयजल परियोजना के बारे में ग्रामवासियों ने अक्रियाशील बताया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी एवं सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तत्काल इसे क्रियाशील अवस्था में लाए जाने के लिए निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी शाहबाद को ग्राम समाज की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को तत्काल मुक्त कराते हुए उस प...