मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस दौरान 80 वर्ष और उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर केपी सिंह पूर्व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी समेत 21 पेंशनरों को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। डीएम ने पेंशनर दिवस पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर मुख्य कोषाधिकारी को ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे वयोवृद्ध पेंशनर जो कोषागार तक आने मे असमर्थ है उनके जीवित प्रमाण प्राप्त करने के लिए कोषागार से किसी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी को फार्म लेकर उनके घर भेजकर सत्यापन कराया जाए ताकि उन्हें किसी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरो को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार कोष...