महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी ग्राम पंचायतों में शासनादेश को दरकिनार कर वित्तीय अनियमितता की घटनाएं कम नहीं हो रही है। ताजा मामला बृजमनगंज क्षेत्र के पृथ्वीपालगढ़ ग्राम पंचायत में सामने आया है। यहां नियम विपरीत राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां वित्त के 22 लाख 93 हजार 486 रूपये को सफाई कार्य, स्टेशनरी, हैंडपंप रिबोर/मरम्मत पर खर्च कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्थलीय जांच किया। सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम अनुनय झा ने ग्राम प्रधान मदन गोपाल के वित्तीय व प्रशासनिक पॉवर को सीज कर दिया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वीपालगढ़ गांव में राज्य वित्त आयोग एवं 15वां वित्त आयोग की धनराशि से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 लाख 17 हजार 256 रूपया से सफाई कार्य, 4 लाख 51 हजार 115 ...