हापुड़, जनवरी 16 -- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीएम एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागर कक्ष में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के आश्रितों एवं वीर नारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। डीएम अभिषेक पांडेय ने सभी पूर्व सैनिकों को होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पदमश्री सूबेदार मेजर शीशराम प्रजापति (से.नि), वारंट आफिसर (से.नि) मनबीर सिंह, शाहिद अली को डीएम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलबी अशोक कुमार, निशा निगम, तुलसी शर्मा, विनित कुमार...