पीलीभीत, जून 21 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने पूर्ति विभाग में संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्नपूर्णा स्टोर्स के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्नपूर्णा स्टोर्स के लिए उपयुक्त भूमि का चिन्हाकंन और कार्य शुरू कराए जाने की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में रिक्त उचित दर दुकानों में उचित दर विक्रेताओं की नियुक्ति के लिए ग्राम सभा में खुली बैठक कराई जाए और उचित दर विक्रेताओं का चयन पारदर्शिता के साथ कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि राशनकार्डों का सत्यापन कराया जाए और पात्र लाभार्थियों को योजना लाभ दिया जाए। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, डीसी मनरेगा वंदना सिंह, डीएसओ समेत कई अधिकारी मौजूद र...