मैनपुरी, अगस्त 5 -- प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विद्यालय में साफ-सफाई के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर रोजाना बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा। विद्यार्थियों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों से डीएम ने गणित के सवाल के साथ कर्क, मकर, भूमध्य रेखा के संबंध, साम, दाम, दंड व भेद का अर्थ पूछा लेकिन कोई भी छात्र जवाब नहीं दे सका। सहायक शिक्षिका मधु को शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा अलशिफा से गणित के सवाल हल कराएं। सवाल हल करने पर उन्होंने अलशिफा की पीठ...