मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को विकास खण्ड सीखड़ के प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 126 बच्चों का नामांकन है जिसमें से आज 72 बच्चें उपस्थित हैं। जिलाधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। कुल 06 अध्यापकों में एक सहायक अध्यापिका अवकाश पर रहीं। इसके बाद डीएम ने कक्षा-05 की कक्षा में जाकर पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे बच्चों से जानकारी ली। साथ ही बच्चों से अंग्रेजी व हिन्दी की कविताएं भी उन्होंने सुनीं। बच्चों ने जिलाधिकारी को धारा प्रवाह कविता सुनाई। इसके बाद उन्होंने ने कक्षा तीन व चार के छात्रों से उनके शिक्षण प्रक्रिया के साथ ही कविता सुनते हुए हिन्दी की किताब भी पढ़वाये। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं से नौ व 13 का पहाड़ा सुना...