पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया-बायसी, हिन्दुस्तान टीम। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बायसी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बायसी के साथ बायसी प्रखंड के हरिनतोड़ पंचायत में आम लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा हरिनतोड़ पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने को त्रुटिरहित तरीके से भरने के संबंध में बताया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित मतदाताओं से पूछा गया कि कोई ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है। सभी उपस्थित मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के द्वारा गणना प्रपत्रों को भरवा कर ले लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभ...