गंगापार, अक्टूबर 11 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को दो बजे के लगभग जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, डीएफओ अरविन्द कुमार यादव के साथ कृष्ण मृग क्षेत्र चांद खम्हरिया पहुंच गए। दोनों अधिकारियों के पहुंचने के पहले वन क्षेत्राधिकारी अजय सिह वन विभाग की स्थानीय टीम के साथ पहुंच चुके थे। डीएम व डीएफओ ने सबसे पहले चांद खम्हरिया के लगभग 21 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाए गए विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का निरीक्षण किया। इसके बाद हिरण पार्क पहुंच गए। पार्क में रहे वाच टावर पर चढ़ दर्लभ प्रकार के ब्लैक बग को देखा। डीएम ने डीएफओ से पूछा कि कृष्ण मृग क्षेत्र में और कौन सा कार्य किया जाए, जिससे इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो सके। डीएफओ व वन रेंजर अजय सिंह से पूरी जानकारी लेने के बाद डीएम महुली, चांद खम्हरिया सहित आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों...