मैनपुरी, मई 22 -- मैनपुरी जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को कलक्ट्रेट के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर कई अभियान और जागरुकता के बाद भी सड़क हादसे कम क्यों नहीं हो रहे? डीएम ने साफ कहा कि जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे, उनके चालान और जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज की जाए। डीएम ने माना कि जो प्रयास होने चाहिए वह नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि वे नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करें और जो पुराने ब्लैक स्पॉट हैं, उन्हें खत्म करवाया जाए। सभी मुख्य मार्गों से जुड़े संपर्क मार्गों के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। उन्होंने पांच दिनों में सभी अवैध कट हर हाल में बंद करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। डीए...