जौनपुर, जून 18 -- बदलापुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सोमवार की देर शाम शाहपुर गांव स्थित पीली नदी सेतु के समीप चल रहे नदी संरक्षण कार्य का निरीक्षण किए। इस दौरान काम कर रहे श्रमिकों को उन्होंने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। डीएम ने साफ सफाई का निरीक्षण किया। जहां एक जगह नदी में घुमाव देखकर सिंचाई विभाग के जेई अमरजीत पटेल को इसे सीधा करने का निर्देश दिया। जहां चौड़ाई कम हो रही थी वहां और बढ़ाने हेतु संबंधित को कहा। इसके बाद काम कर रहे जेसीबी व पोकलैंड चालकों को भी अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा व क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सभी के सहयोग से यह काम चल रहा है। इसके पूर्व यह नदी समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन पुनरोद्धार का काम शुरू होते ही बरसात का पानी भी दि...