बांका, सितम्बर 3 -- अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर के कुशमाहा पंचायत के पाटकी गांव में प्रस्तावित पावर ग्रिड के लिए चिन्हित जमीन का मंगलवार को डीएम नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। डीएम के साथ एडीएम अजीत कुमार, एसडीएम राजकुमार, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार एवं पावर ग्रिड के अधिकारी थे।उन्होंने पाटकी गांव के अंतिम छोर पर चिन्हित जमीन को देखा। उन्हें जानकारी दी गई कि पावर ग्रिड के लिए आठ एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। डीएम ने पावर ग्रिड तक पहुंचने के रास्ते के संबंध में जानकारी ली, सीओ ने बताया कि रास्ते के लिए भी जमीन चिह्नित कर ली गई है तथा इसका नजरी नक्शा तैयार कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बेलसीरा एवं पाटकी मोड़ के बीच खूनियां पुल के बीच से रास्ता बनाया जाएगा। य...