नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना ने मानसून की बारिश के दौरान नैनीताल शहर में जलभराव व नालों से झील में कचरा जाने की समस्या दूर करने को अधिकारियों से तात्कालिक व दीर्घकालिक समाधान खोजने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पालिका से कहा कि सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में अगले एक पखवाड़े तक सभी 15 वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाए। जिसकी मॉनिटरिंग डीएम के नेतृत्व में एक टीम करेगी। जलभराव को लेकर बुधवार को डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि सफाई अभियान की मॉनिटरिंग करने वाली टीम में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोनिवि के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पालिका सभासदों से अपील की, कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे बिंदु बताएंगे, जहां से जल निकासी में बाधा आ रही है, ताकि उसे ठीक किया जा सके। कहा कि टीम अतिक्रमण को भी ...