टिहरी, अप्रैल 29 -- डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित, निर्माणाधीन, स्वीकृत व निर्मित पार्किंग परियोजनाओं को लेकर बैठक ली। बैठक में पार्किंगों के भूमि स्थानान्तरण, स्थल चयन आख्या, प्रस्तावित व स्वीकृत पार्किंग एवं निर्मित पार्किंगों के संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्माण कामों को तेजी से पूरा करवाएं। डीएम ने लम्बगांव में निर्मित पार्किंग को निशुल्क संचालन के लिए नगर पंचायत लम्बगांव को हस्तान्तरित करने को जिला विकास प्राधिकरण अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत निर्मित पार्किंगों का निरीक्षण करने तथा निशुल्क संचालन के लिए संबंधित नगरपालिका व नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। चन्द्रबदनी मंदिर पा...