चम्पावत, नवम्बर 5 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने पाटी में निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने, फर्नीचर और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता के निर्देश दिए। पाटी में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय भवन को लाइब्रेरी में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए जिला योजना से पांच लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। बीडीओ अवनीश उपाध्याय ने बताया कि छात्र संख्या शून्य होने से भवन में लाइब्रेरी बनाई जा रही है। जिसमें 17 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। निरीक्षण में सीडीओ डॉ. जीएस खाती समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...