आगरा, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के चलते चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम का कलक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिले में भी पांच नवचयनित कनिष्ठ लिपिक को डीएम द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डीएम प्रणय सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नवचयनित अभ्यर्थी अभिषेक, राहुल कुमार, शैलेंद्र, अशीष व राहुल को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। डीएम ने कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नई प्रतिभाओं के जुड़ने से संस्था को नई ऊर्जा और दृ...