मिर्जापुर, जनवरी 23 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने सील किए गए पांचों जिम के संचालन पर रोक लगा दिया है। वहीं, अन्य जिम के आसपास जुटने पर शांतिभंग की कार्रवाई करने का निर्देश हैं। उन्होंने यह कार्रवाई जिम जाने वाली महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने और धर्मांतरण कराने के मामले का खुलासा किए जाने पर की है। मंगलवार को देहात कोतवाली पुलिस ने पांच जिम को सील करने के साथ ही जिम संचालक शेख अली आलम पुत्र अज्ञात, फैसल पुत्र अज्ञात, केजीएन जिम के मालिक लकी अली खान, केजीएन-2 जिम के मालिक जहिर खान, आर्यन फायर जिम के मालिक इरशाद खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीएम ने गुरुवार शाम इन पांचों जिम के साथ ही अन्य जिम के आसपास जाने पर रोक लगा दिया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर चार दर्जन से अधिक जिम संचालित किए जाते हैं।

हिंदी हिन्द...