बलिया, फरवरी 18 -- बलिया। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दूसरे दिन रविवार को जिले में 43 केंद्रों पर हो रही। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक सकुशल संपन्न हो गई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से होगी। प्रत्येक पाली में 19 हजार 776 अभर्थी पंजीकृत हैं।डीएम रवींद्र कुमार ने शहर में टीडी कालेज, गुलाब देवी समेत अन्य परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों और शिक्षकों को जरुरी निर्देश भी दिए। केंद्रों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी जवान मुस्तैद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...