भभुआ, जून 3 -- निरीक्षण कर लौटने के बाद किसान नेताओं के साथ की बैठक (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना की निर्माण कंपनी पीएनसी के कैंप कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कर्मियों से सीधा संवाद किया और कार्य में प्रगति से संबंधित जानकारी प्राप्त की। भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर भू-अर्जन पदाधिकारी से साइट प्लान, कार्य प्रगति तथा अब तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने चैनपुर एवं भगवानपुर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की तथा उन स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया, जहां कार्य प्रगति पर है अथवा जिन स्थलों की मापी व भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने परियोजना कार्यों को...