बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर,संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने मंगलवार को जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की फीडबैक लिया। वार्डों के अंदर सफाई व्यवस्था बेहतर न होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समय से ओपीडी में चिकित्सकों के बैठने के निर्देश दिए। बाहर निकलते समय अतिक्रमण पर डीएम के तेवर तल्ख हुए। मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटवाकर खाली होने वाले भूमि पर तत्काल नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के कड़े रुख के बाद अस्पतालों के सामने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कभी भी चल सकता है। डीएम सुबह करीब नौ बजे सीधे जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचे। प्रवेश करते समय सामने स्थित चिकित्सालय की भूमि पर अतिक्रमण देखकर नाराज हुए। कहा कि अतिक्रमण हटवाने के...