देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने लालपुल स्थित नगर निगम के रैनबसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने रैनबसेरा में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैनबसेरा में प्रतिदिन ठहरने वाले निराश्रित व्यक्तियों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन लगभग 15 से 19 निराश्रित लोग रैनबसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने रैनबसेरा परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने तथा रहने वाले व्यक्तियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शहर के सभी रैनबसेरों में शौचालय, पेयजल, प्रकाश, बिस्तर सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुव...