बाराबंकी, जनवरी 19 -- रामनगर। आगामी फाल्गुनी मेले को लेकर सोमवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने जिले के अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोधेश्वर महादेवा परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के अफसरों की जिम्मेदारी फिक्स की। निरीक्षण के दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी ने सबसे पहले मंदिर परिसर, अभरण तालाब, पार्किंग स्थल, श्रद्धालु मार्ग, प्रमुख सड़कों तथा प्रवेश निकासी द्वार को देखा। साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष जोर देते हुए नगर पंचायत, ग्राम पंचायत को निर्देश दिया कि कहीं भी कूड़ा-कचरा न होने पाए। नियमित सफाई सुनिश्चित हो तथा मेले का कूड़ा उठकर सुरक्षित जगह जाता रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पहले पूरे क्षेत्र में ढीले पड़े बिजली के तारों को कस दिया ज...