उत्तरकाशी, जून 28 -- जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने गंगोत्री धाम में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं बाढ़ सुरक्षा हेतु दीर्घकालिक निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। कहा कि गंगोत्री धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्नान घाटों,यात्रा मार्ग,आवागमन व्यवस्था,सुरक्षा प्रबंधन,स्वच्छता,पेयजल आपूर्ति,स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य गंगोत्री धाम पहुंचे। जहां उन्होंने गंगोत्री मंदिर में पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते डीएम...