मोतिहारी, अप्रैल 25 -- पताही, एसं। डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को पताही प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने कार्य के लिए आए लोगों से जानकारी भी ली। सबसे पहले डीएम आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे तथा अपने कार्यों के लिए लाइन में लगी छात्राओं और महिलाओं से जानकारी ली। इसके पश्चात वे बाल विकास परियोजना कार्यालय, अंचल कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, आवास योजना कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किए। डीएम ने प्रखंड कार्यालय में बैठकर आमलोगों की फरियादें सुनी। जिसमें प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष के द्वारा लिखित आवेदन को पताही पूर्वी मुखिया कृष्ण मोहन कुमार, पताही पश्चिमी पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तथा बोकाने कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। इसमें विकास क...