सहरसा, जनवरी 15 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 3 फरवरी को सहरसा आगमन पर सत्तर कटैया प्रखण्ड के संभावित दौरे को लेकर डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने पंचगछिया पीएचसी सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। डीएम दिपेश कुमार ने बुधवार को सबसे पहले मेनहा अवस्थित अन्य पिछडा वर्ग प्लस टू बालिका विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर यहां पुलिस बल दिया जायेगा। विद्यालय में लैब, डिजिटल बोर्ड स्मार्ट क्लास सहित संस्कृत शिक्षकों की कमी के बारे में जानकारी दी गई। डीएम ने साप्ताहिक परीक्षा, साफ - सफाई एवं एनसीईआरटी बुक से बच्चों को शिक्षा देने का निर्देश दिया। छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां पर ध्यान...