रामपुर, मई 30 -- डीएम जोगिंदर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा और नगर पालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी के साथ नुमाइश ग्राउंड परिसर का निरीक्षण किया। नुमाइश ग्राउंड परिसर में डीएम के निर्देश पर चार शासकीय कार्यालयों को स्थानांतरित किया जा रहा है। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चमरौआ, डीएफओ कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय शामिल हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी चमरौआ का कार्यालय नुमाइश ग्राउंड परिसर में स्थानांतरित हो चुका है तथा एआरटीओ द्वारा चयनित कार्यालय स्थल पर वाहनों की फिटनेस की जांच संबंधी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही डीएफओ कार्यालय भी 15 जून तक शिफ्ट हो जाएगा और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। डीएम ने संबंधित अधिकार...