सीतापुर, दिसम्बर 11 -- सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि जिन ओवरब्रिजों पर रेलवे स्तर पर कार्य लम्बित हैं, उन परियोजनाओं पर संबंधित विभाग को रिमाइंडर दिया जाए । उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि श्यामनाथ रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज परियोजना में स्वामित्वों को अपने स्वामित्व होने का प्रमाण प्रस्तुत करने के किए नोटिस जारी किया जाये, ताकि ओवरब्रिज में आने वाले स्वामित्वों को निर्धारित मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में अभी तक मुआवजा देने की कार्यवाही लम्बित है, उनको तत्काल मुआवजा दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि संचालित निर्माण परियोजनाओं में जो भी कार्य चल रहे हैं, उनको पूरी गुणवत्ता परक, मानक के अनुरू...