रामपुर, नवम्बर 16 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने रविवार को पनवड़िया स्थित निर्माणाधीन सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और परियोजना की लागत व उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने डीएम को अवगत कराया कि सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र में कई बहुद्देशीय संरचनाओं का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में कार्य की भौतिक प्रगति 92 प्रतिशत है और परियोजना को 31 दिसंबर तक पूररी कराने का लक्ष्य निर्धारित है। डीएम ने कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं।

हिंदी ह...