बलिया, जून 9 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माणाधीन परियोजनों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने किया। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पीओ नेडा को कड़ी चेतावनी दी। वहीं अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला खनन अधिकारी को चेतावनी तथा उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाए जाने पर चेतावनी जारी करने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग क...