सहारनपुर, जून 9 -- रामपुर मनिहारान। डीएम मनीष बंसल ने दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर स्थित रेलवे फाटक के निकट निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने रेलवे ओवरब्रिज की दोनों ओर तैयार की गई सर्विस रोड को भी देखा। सोमवार को डीएम मनीष बंसल ने निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन में तहसील गेट से भवन तक सड़क का चौड़ीकरण करने, तहसील फर्नीचर से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम को दिए। डीएम मनीष बंसल ने निर्माणाधीन तहसील भवन की नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण कर भवन में सामने पड़ी खाली जमीन में पार्क बनाने, तहसील गेट से जाने वाले रास्ते के साइड में चेंबर बनाने पर नाराजगी जाहिर की। एसडीएम डॉ. पूर्वा, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...