चम्पावत, जून 26 -- डीएम मनीष कुमार ने निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी हासिल की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम मनीष कुमार ने टनकपुर में निर्माणाधीन अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त इस आईएसबीटी परियोजना से चम्पावत, पिथौरागढ़ और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। बाद में डीएम ने टनकपुर जौलजीबी मार्ग में चूका के निकट निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। डीएम ने पूर्णागिरि के भैरव मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी अजय गणपति, एडीएम जयवर्धन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक र...