देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता । ठंड को देखते हुए शहर में संचालित रैन बसेरों का शनिवार की रात को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, अलाव, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने देवरिया बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर स्थित रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उसमें ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रैन बसेरे में उन्होंने अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त सुभाष चौक पर की गई अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व रामशंकर, ज्वाइंट ...