मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के नटवा अंडर बाईपास के जलजमाव से मुक्ति का स्थाई समाधान निकालने के लिए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से शुक्रवार को नटवा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के किनारे पक्के नाले का निर्माण कराने के साथ ही बरसाती पानी के आने वाले रास्ते पर पक्की दीवार आदि निर्माण कराने की संभावनाओं पर विचार करते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल से कार्यप्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। अंडर बाईपास के नीचे जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...