पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निमार्णाधीन गर्ल्स हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के संबंध में मैप लेआउट के माध्यम से भी जानकारी ली। गर्ल्स हॉस्टल की कुल लागत 2.46 लाख है। कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ ने अवगत कराया कि गर्ल्स हॉस्टल में ग्राउण्ड फ्लोर में 13 रूम व प्रथम फ्लोर 13 रूम बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक रूम में 05-05 छात्राएं रहेंगी। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों को देखा और प्रयोग की जा रही सामग्री जैसे ईंट, सरिया, सीमेन्ट आदि गुणवत्ता परखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए समस्त कार्यों को निर्धारित मानकों के अनरूप कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसी प्रका...