महाराजगंज, नवम्बर 12 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को निचलौल ब्लॉक परिसर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय में पंचायत निर्वाचन नामावली में डुप्लीकेट मतदाओं के फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को देखते हुए इसके सत्यापन को लेकर बीएलओ और अधिकारियों को निर्देश भी दिया। एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय ने बताया कि निचलौल ब्लॉक में कुल 41567 डुप्लीकेट मतदाता हैं। यह संख्या सॉफ्टवेयर के जरिए प्राप्त हुआ है। डीएम ने इसके लिए निर्देश दिया कि इन डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन पारदर्शी तरीके से किया जाय। जहां भी लोगों को समझ में नहीं आ रहा है तो इसकी बारीकियों को जनता को समझाया जाना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता और बीडीओ शमां सिंह मौजूद रहीं। इसके बाद डीएम ने निचलौल ब्लॉक के ग्राम परागप...