छपरा, फरवरी 21 -- रा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने शुरू किए गए 1450 मीटर खनुआ नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को हटाने का सदर एसडीओ को निर्देश दिया। वे शुक्रवार को नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी व बुडको के कार्यपालक अभियंता साथ सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर मौना सांढ़ा रोड होते हुए सरकारी बाजार तिनकोनिया तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में नगर आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त नाले के संपूर्ण क्षेत्र से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया व भविष्य में नाला पर अतिक्रमण न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा ताकि उक्त नाला निर्माण का कार्य त्वरित गति से कराया जा सके। साथ ही नगर आयुक्त को छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी छोटे बड़े नालों को अभी से साफ सफाई अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया ताकि इस बार...